रांची: 3 माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट जमा करने का दिया निर्देश – रिम्स में 2018 में जूनियर डॉक्टर और नर्स की स्ट्राइक के दौरान 28 मरीजों की हुई मौत मामले की जांच को लेकर राज्य सरकार ने रिटायर्ड प्रधान डिस्टिक जज सज्जन कुमार दुबे की अध्यक्षता में वन मैन कमेटी गठित किया है.
गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से वन मैन कमिटी के गठन से संबंधित अधिसूचना जारी किए जाने की जानकारी हाई कोर्ट को दी गई. सके बाद कोर्ट ने वन मैन कमेटी को 3 माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट जमा करने का दिया निर्देश दिया.
रिम्स प्रबंधन को वन मैन कमेटी को जांच में सहयोग करने एवं रिम्स में कार्यालय के लिए स्पेस उपलब्ध कराने, कंप्यूटर सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी.
प्रार्थी की ओर से वरीय अधिवक्ता मुख्तार खान ने पैरवी की. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गुरुवार को मामले की सुनवाई की.
दरअसल, प्रार्थी की ओर से 28 मरीजों की हुई मौत मामले को लेकर कमेटी बनाकर जांच करने एवं इस घटना के रिस्पांसिबल लोगों के खिलाफ एक्शन लेने आग्रह कोर्ट से किया गया था.
इसे देखें : सिद्दारमैया होंगे कर्नाटक के CM, क्या वाकई हल हो गई Congress की स’मस्या
झारखंड छात्र संघ की ओर से यह जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिका में कहा गया है कि 1 जून 2018 को एक पेशेंट का डेथ गलत ट्रीटमेंट की वजह से रिम्स में हो गया था.
जिसके बाद मृतक के परिजनों ने प्रोटेस्ट किया था. जिसके बाद जूनियर डॉक्टर और मृतक के परिजनों के बीच झड़प हुई थी.
इसे पढ़े :हाईकोर्ट ने रांची नगर निगम में नक्शा स्वीकृति पर लगी रोक हटाई
3 माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट जमा करने का दिया निर्देश
जिसे लेकर रिम्स में 2 जून 2018 से जूनियर डॉक्टरों एवं नर्सों ने स्ट्राइक कर दिया था. स्ट्राइक के दौरान रिम्स में संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी. इस दौरान करीब 35 मरीजों का ऑपरेशन टल गया था.
600 से ज्यादा मरीज रिम्स से बगैर इलाज के वापस लौट गए थे. इलाज के बिना 28 मरीजों की भी मौत भी हुई थी.
मामले को लेकर कोतवाली थाना में जिम्मेदार जूनियर डॉक्टरों एवं नर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन जूनियर डॉक्टर एवं नर्स को नोटिस दिए जाने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इसे देखें : काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के दल-बदल मामले की सुनवाई आज