Ranchi- देर रात तक पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारी प्रेम प्रकाश को लेकर ईडी कोर्ट पहुंचे. जहां ईडी कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद प्रेम प्रकाश को छह दिनों की हिरासत में भेज दिया.
बतला दें कि कल ईडी की छापेमारी में प्रेम प्रकाश के घर से 47 मिला था.
बाद में अरगोड़ा थाना ने यह दावा किया था कि यह हथियार प्रेम प्रकाश के सुरक्षा गार्ड का है.
हिरासत में प्रेम प्रकाश – खनन मामले में ईडी की टीम कर रही है पूछताछ

यहां बता दें कि ईडी की टीम झारखंड में अवैघ खनन मामले
और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. यह मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी जुड़ा हुआ है.
इस क्रम में ईडी की टीम प्रकाश से पहले भी पूछताछ कर चुकी है.
लेकिन कल उनके घर पर छापेमारी की गयी थी.
इसी छापेमारी के दौरान ईडी को उनके घर से 47 मिला था.
जिसके बाद प्रेम प्रकाश को हिरासत में ले लिया गया था.
खनन मामले में अब तक ईडी पंकज मिश्रा और
उनके करीबी बच्चू यादव को गिरफ्तार कर चुकी है.
शहर के चर्चित सीए जयपुरिया भी पहुंचे ईडी कोर्ट
इस बीच शहर के चर्चित सीए जयपुरीया भी ईडी कोर्ट पहुंच चुके हैं.
कल ही ईडी की टीम ने उनके घर पर भी छापेमारी की थी.
बतलाया जा रहा है कि ईडी की टीम ने उनके कार्यालय में कई दस्तावेजों को खंगाला था.
जिसके बाद आज उन्हे ईडी कार्यालय बुलाया गया था. आज उनके साथ पूछताछ हो सकती है.
यहां यह भी बतला दें कि जयपुरिया काफी वर्षों से जेएमएम के भी सीए रहे हैं.