36.3 C
Jharkhand
Tuesday, May 30, 2023

Complaint Redressal

spot_img

रांची में पीएलएफआई उग्रवादी विशाल शर्मा मुठभेड़ में ढेर

RANCHI: उग्रवादी विशाल शर्मा – रांची पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दुर्दांत नक्सली विशाल शर्मा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है.

ranchi kishor kaushal


रांची एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची पुलिस ने पीएलएफआई के दुर्दांत एरिया कमांडर विशाल शर्मा को मुठभेड़ में मार गिराया. विशाल शर्मा हाल के दिनो मे बुढ़मू, ठाकुरगांव, नगड़ी और नामकुम इलाके में सक्रिय था. रातू इलाके में पिछले कुछ दिनों पूर्व ही एक घर में अंधाधुंध फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसमें विशाल शर्मा भी शामिल था.

उग्रवादी विशाल शर्मा : पुलिस पर विशाल और उसके साथियों ने की गोलीबारी

ranchi police 3

रांची एसएसपी किशोर कौशल ने मामले की जानकारी देते हुए

बताया की विशाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे

से रांची पहुंचा था और अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात

को अंजाम देने में जुटा था. जब पुलिस वहां उसे गिरफ्तार करने पहुंची

तो विशाल और उसके साथी ने पुलिस पर गोलीबारी शुरु कर दी

जिसके बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए

आरोपी को मार गिराया. वही एसएसपी ने बताया कि

आरोपी लगातार इस क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को धार देने में जुटा था.

रिपोर्ट: मुर्शिद

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles