Ranchi– रांची पुलिस ने सुखदेव नगर थाना के ओझा मार्केट रोड नंबर 4 में डबल मर्डर का खुलासा कर दिया है. रांची पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने का दावा करते हुए कहा है कि यह जघन्य वारदात प्रेम प्रसंग का नतीजा था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि 17 वर्षीय मृतक श्वेता सिंह का प्रेम प्रसंग अर्पित नाम के लड़के के साथ था. वह श्वेता सिंह से मिलने के लिए अक्सर रात में उसके छत आया करता था. जिसका विरोध उसकी मां चंदा देवी और उसके परिजन किया करते थें.
इसी विरोध करने के कारण श्वेता सिंह और उसके भाई प्रवीण कुमार सिंह की हत्या हुई थी. घटना का उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा विशेष अनुसंधान टीम का गठन हुआ था. इस टीम में प्रकाश सोए, पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली, नीरज कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम, यशोदरा पुलिस उपाधीक्षक साइबर सेल , थाना प्रभारी सुखदेव नगर, थाना प्रभारी पंडरा और कई अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
आरोपी अर्पित ट्रेन वारदात को अंजाम देकर बिलासपुर, विशाखापट्टनम, भागलपुर, पटना की सैर करता रहा, जिसके बाद वह रांची आया, जहां से उसे गिरफ्तार किया कर लिया गया.