32.1 C
Jharkhand
Saturday, June 3, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

बढ़ती गर्मी के बीच पावर कट से परेशान शहरवासी, लोगों का हो रहा बुरा हाल

रांची. बढ़ती गर्मी के बीच पावर कट से परेशान शहरवासी, लोगों का हो रहा बुरा हाल – राजधानी रांची में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. ऐसे में कई दिनों से पावर कट होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. घंटों पावर कट होने से ना लोग दिन में सही तरीके से काम कर पा रहे हैं और ना ही रात में चैन से सो पा रहे हैं. वहीं शहर के व्यापारियों और कारोबारियों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

रांची के कई इलाकों में दिन भर बिजली का आना जाना जारी है. शहर के कई इलाके में कई घंटे तक लोड शेडिंग जारी रहती है. जिनमें डोरंडा, रातू रोड, पिस्का मोड़, मधुकम, डोरंडा मनी टोला, फिरदौस नगर, कांटाटोली, कोकर, चुटिया, हरमू, अरगोड़ा, धुर्वा सहित एचईसी इलाके में भी कई घंटे बिजली गुल रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर में 3-4 घंटे बिजली गुल रहती है. वहीं रात को भी यही बिजली की यही स्थिती रहती है.

बढ़ती गर्मी के बीच पावर कट से परेशान शहरवासी, लोगों का हो रहा बुरा हाल

बढ़ती गर्मी के बीच पावर कट से परेशान शहरवासी, लोगों का हो रहा बुरा हाल

गर्मी शुरू होने से पहले ही मेंटेनेंस पर जोर दिया गया था, जिससे की गर्मी में बिजली की समस्या नहीं हो. इसके लिए 11 अप्रैल को जीएम रांची ने बैठक की थी, जिसमें सभी अभियंताओं को निर्देश दिया था कि मरम्मत कार्य के लिए आधे घंटे से अधिक का शटडाउन नहीं लिया जाए. जहां-जहां आवश्यकता है, वहां पूर्व में ही समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद भी जब गर्मी पड़नी शुरू हुई तो बिजली व्यवस्था फेल हो गई.

वहीं बिजली वितरण निगम का दावा है कि बिजली की कहीं कोई परेशानी नहीं है. निगम की ओर से पर्याप्त बिजली आपूर्ति की जा रही है. निगम ने बताया कि कुछ इलाकों में लोकल फॉल्ट और टेकनिकल कामों के कारण भी पावर कट किया जा रहा है. इसके अलावा कई बार मेंटेनेंस के कारण भी बिजली काटी जा रही है. राजधानी के अधिकांश इलाकों में एक एक घंटे के अंतराल में बिजली आपूर्ति की जा रही है.

बढ़ती गर्मी के बीच पावर कट से परेशान शहरवासी, लोगों का हो रहा बुरा हाल

 

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles