36.3 C
Jharkhand
Tuesday, May 30, 2023

Complaint Redressal

spot_img

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप के लिए हुआ 5 हजार छात्रों चयन, मिलेगी 2 लाख तक की स्कॉलरशिप

रांची: रिलायंस फाउंडेशन ने अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान कर दिया है. स्कॉलरशिप के लिए 27 राज्यों के 5 हजार छात्रों का चयन किया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक व चेयरमैन धीरूभाई अंबानी की 90वीं जयंती के अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन ने वर्ष 2022-23 के लिए 5 हजार यूजी और 100 पीजी लेवल की स्कॉलरशिप की घोषणा की थी.

स्कॉलरशिप के तहत स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान करीब 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही रिलायंस फाउंडेशन ने घोषणा की थी कि वे अगले 10 वर्षों के दौरान 50 हजार छात्रवृत्तियां देंगे. छात्रवृत्ति के साथ चयनित विद्यार्थियों को पूर्व छात्रों के नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा.

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप युवाओं के सपनों को देगा नए पंख

रिलायंस फाउंडेशन के सीईओ जगन्नाथ कुमार ने कहा कि हमें उम्मीद है कि रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप युवाओं के सपनों को नए पंख देगी. भारत के विभिन्न भौगोलिक इलाकों में विभिन्न विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों में से स्कॉलरशिप के लिए चयन किया गया है. लड़कियों और लड़कों को समान प्रतिनिधित्व दिया गया है. हम चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हैं और हमें विश्वास है कि वे अपने सपनों को साकार करने के साथ साथ भारत की प्रगति में भी योगदान करेंगे.

रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप, छात्र की योग्यता और आर्थिक स्थिति के आधार पर दी जाती है. इस वर्ष के लिए चयनित विद्यार्थी इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी, विज्ञान, चिकित्सा, वाणिज्य, कला, व्यवसाय/ प्रबंधन, कंप्यूटर, कानून, वास्तुकला जैसे क्षेत्रों से हैं.

99 विकलांग छात्रों को भी छात्रवृत्ति मिली

2022-23 सत्र के लिए 5,000 विद्यार्थियों को 4,984 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले लगभग 40,000 आवेदकों में से चुना गया है. सफल छात्रों में से 51% लड़कियां हैं. 99 विकलांग छात्रों को भी छात्रवृत्ति मिली है. चयन कठोर मानदंडों के आधार पर किया गया है, इनमें ‘योग्यता परीक्षा’, 12वीं के अंक व अन्य मानदंड शामिल हैं.

पोस्टग्रेजुएट स्कॉलर्स की घोषणा जुलाई में होने की उम्मीद

चयनित विद्यार्थियों को उनके चयन के बारे में सीधी जानकारी दे दी जाएगी. आवेदक परिणामों को www.reliancefoundation.org पर भी देख सकते हैं. 2022-23 सत्र के लिए चयनित रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलर्स की घोषणा जुलाई में होने की उम्मीद है. रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप सत्र 2023-24 के लिए आवेदन आने वाले महीनों में किए जा सकेंगे.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles