रांची : राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन द्वारा झारखंड की टीम को संतोष ट्रॉफी में खेलने से वंचित करने को लेकर मंगलवार को लेटर के माध्यम से सूचित किया गया. सूचना मिलने के बाद, खेल निर्देशक ने राष्ट्रीय फेडरेशन के अधिकारियों के साथ बात कर इस बात की जानकारी दी गई. किसी भी परिस्थिति में खिलाड़ियों को खेलने से वंचित न किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर झारखंड की टीम को संतोष ट्रॉफी खेलने से वंचित किया गया तो फेडरेशन और राज्य सरकार के बीच चल रहे कामों में बाधा आ सकती है. सरकार की पहल के बाद राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन ने यह आश्वस्त किया कि राष्ट्रीय फेडरेशन अपने टेक्निकल टीम को भेजकर खिलाड़ियों की सूची बनाएगा.
खेल निर्देशक जीशान कमर ने कहा कि मुख्यमंत्री खेल को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य कर रहे हैं. इसी दिशा में महिला फुटबॉल की राष्ट्रीय टीम के बाद राष्ट्रीय अंडर-17 की महिला टीम का कैंप झारखंड सरकार के सहयोग से लगने जा रहा है. ऐसी स्थिति में फेडरेशन द्वारा झारखंड के खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत में स्वीकार्य नहीं होगा.
रिपोर्ट : मदन सिंह