30.1 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

JIO ने 1,000 शहरों में 5G सेवाएं शुरू करने की तैयारियां पूरी की, 10 गुना तक बढ़ेगी डाउनलोडिंग स्पीड

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी JIO ने करीब 1,000 शहरों में 5G सेवाएं शुरू करने की तैयारियां

पूरी कर ली है. इसी के साथ स्वदेश में विकसित अपने 5जी दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण भी किया है.

5जी सेवाएं शुरू होने से 4जी की तुलना में 10 गुना तेजी से डाउनलोड बढ़ जायेगी.

JIO ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में लगाई थी सबसे बड़ी बोली

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि

उसकी दूरसंचार इकाई जियो (JIO) ने वित्त वर्ष 2021-22 में अपनी शत-प्रतिशत

स्वदेशी तकनीक के साथ 5जी सेवाओं के लिए खुद को तैयार करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं.

हाल में संपन्न 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो सबसे बड़ी बोलीकर्ता के रूप में उभरी है. नीलामी में लगाई 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोलियों में से जियो ने अकेले 88,078 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई थीं.

1,000 शहरों में 5G सेवाएं देने की योजना पूरी

आरआईएल की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘देश के 1,000 शहरों में 5जी सेवाएं देने की जियो की योजना पूरी हो गई है. इस दौरान हीट मैप, 3डी मैप और रे-ट्रेसिंग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर लक्षित उपभोक्ता खपत और राजस्व की संभावना को आधार बनाया गया.’’

JIO: 10 गुना तेजी से होगा डाउनलोड

कंपनी ने कहा कि जियो ने 5जी तकनीक से जुड़ी सेवाओं का जमीनी स्तर पर परीक्षण भी किया है. इस दौरान संवर्द्धित वास्तविकता (एआर), आभासी वास्तविकता (वीआर), क्लाउड गेमिंग, टीवी स्ट्रीमिंग, संबद्ध अस्पतालों एवं औद्योगिक उपयोग को परखा गया. दूरसंचार विभाग का कहना है कि 5जी स्पेक्ट्रम पर आधारित सेवाएं शुरू होने से 4जी की तुलना में 10 गुना तेजी से डाउनलोड किया जा सकेगा और स्पेक्ट्रम की सक्षमता भी करीब तीन गुना बढ़ जाएगी.

जल्द ही बदलेगी गया शहर की सूरत, पूरी हो रही हैं निगम की कई योजनाएं

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles