41.6 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, SSC ने निकाली बंपर भर्ती

73,333 रिक्तियों पर होगी नियुक्ति

नई दिल्ली : उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी आई है. 73,333 बेरोजगार युवाओं को

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) नौकरी देने की तैयारी में है.

केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में Group D के पदों पर भर्ती हेतु आयोग को केंद्रीय मंत्रालयों

और विभागों से रिक्तियों का ब्यौरा भेजा गया है, जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी.

ग्रुप C और D के पदों पर भर्ती

SSC Recruitment 2022: SSC विभिन्न विभागों में Group C और Group D के पदों पर उम्मीदवारों की

बंपर भर्ती करने जा रहा है. कैलेंडर वर्ष 2022 के तहत यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

SSC Recruitment 2022: इसके अंतर्गत 28,825 पद गृह मंत्रालय के अधीन

विभिन्न विभागों में रिक्त हैं. वहीं दिल्ली पुलिस में 7,550 पद रिक्त हैं.

SSC इन पदों पर भर्ती किए जाने की तैयारी चल रही है. रिक्त पदों का यह आंकड़ा फाइनल नहीं है.

रिक्तियों की संख्या अभी बढ़ या घट भी सकती है.

आयोग जल्द ही इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी करने वाला है.

उम्मीदवारों: भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी

SSC Recruitment 2022: आयोग ने 2022 के कैलेंडर के अधिकतर भर्तियों के

लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. कैलेंडर वर्ष 2022 के तहत भर्ती की पूरी प्रक्रिया शुरू होगी.

जानिए कब कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

SSC Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए 07 अक्टूबर से आवेदन शुरू हो गए हैं. कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (Combined Higher Secondary Level Exam) के लिए पुलिस कांस्टेबल जीडी, असम राइफल्स भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन लिए स्वीकार किए जायेंगे. कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2022 (Combined Higher Secondary Level Exam) के लिए 05 नवंबर और सेंटर आर्म्ड पुलिस फोर्स में कांस्टेबल जीडी और असम राइफल्स में एसएसएफ और राइफल मैन जीडी भर्ती 2022 के लिए 10 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.

उम्मीदवारों: इन पदों पर होंगी भर्ती

कांस्टेबल जीडी में 24605, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (Combined Graduate Level Exam) में 20814, कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव दिल्ली पुलिस में 6433, मल्टी टास्किंग स्टाफ में 4682, सब इंस्पेक्टर सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (Central Police Organisation) में 4300 और कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम CHSL में 2960 रिक्तियां भरी जाएंगी.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles