Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. मध्य प्रदेश के ईएसबी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 08 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. करेक्शन विंडो 13 फरवरी तक ओपन रहेगी यानि की आप 13 फरवरी तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 2000 से ज्यादा रिक्तियां भरे जाने की योजना है.
Sarkari Naukri 2023: भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
Sarkari Naukri 2023: दरअसल ये भर्तियां मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा की जानी हैं. भर्तियों की जानकारी के अनुसार वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर भर्तियां होंगी. इन सभी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो चुकी है.

भर्ती परीक्षा की तिथि
भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 मई 2023 को किया जाएगा. आवेदन करने से पहले दी गई सभी जरुरी और महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
Sarkari Naukri 2023: यहां देखें वैकेंसी से जुड़ी हुई जानकारियां
- फॉरेस्ट गार्ड – 1772 पद
- फील्ड गार्ड – 140 पद
- जल प्रहरी – 200 पद
- असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट – 33 पद
- कुल खाली पदों की संख्या – 2145 पद
कौन कर सकता है आवेदन?
कोई भी दसवीं पास उम्मीदवार जो मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं परीक्षा पास कर चूका है, वो उम्मीदवार आवेदन कर सकता है. इसके लिए जो शर्त है उसके अनुसार आवेदकों की आयु सीमा 01 जनवरी 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी सहित अन्य विभिन्न पद भर्ती नियम 2023 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट मिलेगी.
Sarkari Naukri 2023: आवेदन शुल्क
सामान्य / अन्य राज्य : 560 रुपये
एससी / एसटी / ओबीसी : 310 रुपये
नोट: उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान कियॉस्क पर नकद या केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से कर सकते हैं.