नालंदा : बिहार विधानसभा चुनाव पूरी तरह से रफ्तार पकड़ चुका है। सभी पार्टियों के बड़े नेता चुनावी मैदान में कूद चुके हैं। इस बीच एनडीए की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दो चुनावी जनसभा को संबोधित किया। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चार चुनावी जनसभा को संबोधित किया। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिहार के नालंदा जिले के हरनौत और पटना जिले के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया।

नड्डा ने कहा- नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के काम
जनसभा को संबोधित करते हुए जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जहां-जहां एनडीए सरकार वहां विकास है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के काम। चुनाव के समय तरह-तरह की बातें आती हैं। लेकिन, आपने देखा होगा कि जहां भी एनडीए की सरकार आई है, वहां-वहां विकास हुआ है। जहां-जहां दूसरे दलों की सरकार आई, वहां विकास थम सा गया। पिछले 20 साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व में और पीएम नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से बिहार ने फिर से विकास की रफ्तार को पकड़ा और विकास की ओर चल पड़ा। आने वाला चुनाव बिहार के विकास की गति को बनाए रखने वाला चुनाव है।

बिहार में आज चारों तरफ उजाला है – जेपी नड्डा
नड्डा ने कहा कि बिहार में आज चारों तरफ उजाला है। गांव में 23-24 घंटे बिजली आती है। गांव-गांव सड़क से जोड़ दिया गया है। हर घर नल, हर घर जल कार्यक्रम से बिहार के 1.60 करोड़ परिवारों को नल से जल पहुंचा दिया गया है। उजाले का महत्व तब होता है, जब आप अंधकार की त्रासदी को पहचानते हों। 20 साल पहले लालू यादव के राज में 90 के दशक से लेकर 2005 तक ये अंधकारमय बिहार था, ये जंगलराज वाला बिहार था। आज मोदी के आशीर्वाद से और नीतीश की कड़ी मेहनत के कारण आज ये बदला हुआ बिहार है, विकास की लंबी छलांग लगाता हुआ बिहार है।
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नीतीश बाबू लगातार काम कर रहे हैं – BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नीतीश बाबू ने महिला रोजगार योजना के अंतर्गत महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपए डाले हैं। चुनाव के बाद बहनों के स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपए उनके बैंक खातों में भेजे जाएंगे। कांग्रेस और राजद को आपसे कोई मतलब नहीं है। लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं। सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में लगी हैं। इनको केवल अपने परिवार से मतलब है। जंगलराज के समय 2003 में ‘तेल पिलावन-लठिया भांजन’ रैली पटना में राजद ने की थी। यहां से लेकर पटना तक इनके समर्थकों ने लाठी भांजते हुए लालू के नाम पर खौफ और डर फैलाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़े : मुंगेर में शाह ने कहा- RJD और कांग्रेस विकास के काम नहीं करते
Highlights
 























 














