31.8 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

सोशल मीडिया पर ट्रेन्ड करने लगा Jssc Je Exam, अभ्यर्थियों ने लगाया धांधली का आरोप

Ranchi- आज सोशल मीडिया पर जेएसएससी (JSSC) जेई स्कैम ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा है. बता दें कि Jssc Je Exam के अभ्यर्थी लम्बे समय से इस परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते रहे हैं, इस मामलों को लेकर छात्रों के द्वारा झारखंड के विभिन्न जिलों के साथ ही राजधानी रांची में धरना प्रर्दशन किया जाता रहा है.

अभ्यर्थियों का दावा है कि सेटवेट इंफोसोल नाम की चेन्नई की  एक निजी को Jssc Je Exam का टेंडर दिया गया था. इस कंपनी ने बिनसैस टेक्नोलॉजी (दिल्ली) से परीक्षा का क्वेश्चन पेपर प्रिंट करवाया था.

 गौरतलब है कि आठ वर्षों के लम्बे अन्तराल के बाद 3 जुलाई को जेएसएससी की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. अलग अलग फैकल्टी में कुल पदों की संख्या 1,289 थी. लेकिन इसके पहले महज 285 पदों पर ही वैकेंसी निकाली गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर इसकी संख्या 1,289 कर दी गयी. इसक परीक्षा में करीबन चार लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन प्रश्न पत्र परीक्षा से एक घंटे के पहले ही लीक हो गया. परीक्षा के दौरान कई अभ्यर्थियों  ने महज चार से पांच सवालों का ही जवाब दिया था.

अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है. जबकि जेएसएससी का कहना है कि जांच करना उसका काम नहीं है. यदि कोई शिकायत आती है तो जेएसएससी पुलिस को जांच में मदद करने को तैयार है.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles