पटना : विगत कुछ दिनों पहले पटना के कदमकुआं इलाके में डकैती की घटना सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी को जांच किया। पीड़ित परिवार ने बताया था कि सात की संख्या में आए लोगों ने बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया।
आपको बता दें कि अब इस मामले में टाउन डीएसपी अशोक सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि ये मामला फर्जी था और ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। डीएसपी टाउन ने बताया कि इनका पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था और उनके पास जमीन का कागज नहीं था। इसीलिए इस तरह की घटना को बनाकर पेश किया गया। कैसे में जमीन की कागज चोरी होने की बातें भी की गई। लेकिन अनुसंधान में यह सभी बातें बिल्कुल गलत है, कोई डकैती की घटना नहीं हुई थी।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट