बिहार में कानून का राज चलता है- बीजेपी
पटना : एके-47 और हैंड ग्रेनेड मामले में बाहुबली विधायक अनंत सिंह को
एमपी एमएलए कोर्ट से मिले 10 साल की सजा पर बीजेपी, जदयू
और कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी ने कहा कि जिसकी जैसी करनी होगी उसको वैसा ही भरना होगा.
बिहार में कानून का राज चलता है और कोई भी दोषी होंगे
उन पर कार्रवाई होगी और सजा भी सुनाई जाएगी.
कांग्रेस ने बीजेपी और जदयू पर कसा तंज
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने आप को कितना भी बड़ा समझ ले
लेकिन न्यायिक प्रक्रिया के तहत उसे सजा जरूर मिलेगी. वहीं कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जितनी तत्परता विधायक आनंद सिंह के मामले में दिखाई गई है उतनी तत्परता यदि बीजेपी और जदयू के नेता सांसद के मुकदमे में दिखाई जाती तो काफी अच्छा होता. वहीं राजद प्रवक्ता ने कहा कि न्यायालय के फैसले पर किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. ऊपरी अदालत है उसमें अपील करेंगे.
अनंत सिंह को एमपी एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है
बाहुबली विधायक अनंत सिंह को एमपी एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. उनके घर से मिले एके-47 और हैंड ग्रेनेड मामले में अदालत ने सजा का एलान किया है. अब इस सजा के बाद अनंत सिंह की विधायकी भी खतरे में पड़ गयी है. कानून के मुताबिक इनकी विधायकी छीन ली जाएगी. हालांकि अनंत सिंह के वकील ने हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती देने की बात कही है.
अनंत सिंह के घर से एके 47 व हैंड ग्रेनेड बरामद हुए
बता दें कि 16 अगस्त 2019 को बाढ़ की तत्कालीन एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अनंत सिंह के लदमा गांव स्थित घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान करीब 11 घंटे तक सर्च ऑपरेशन पुलिस ने की थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान एके-47, हैंड ग्रेनेड के साथ 26 राउंड गोली और एक मैगजीन भी बरामद हुई थी. इसी मामले पर अदालत ने दोषी पाया था और अब आज 10 साल की सजा का एलान किया गया.
रिपोर्ट: प्रणव राज