मोकामा चुनाव में ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने थामा मोर्चा, बाहुबली अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो
मोकामा : मोकामा विधानसभा चुनाव में बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद एनडीए नेताओं ने मोर्चा थाम लिया है और उनके समर्थन में रोड शो किया। गौरतलब हो कि दुलारचंद हत्याकांड मामले में बाहुबली जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह न्यायिक हिरासत में बंद हैं। उनकी अनुपस्थिति में पूर्व विधायक नीलम देवी ने भी चुनाव प्रचार शुरू किया है।

खुली जीप में सम्राट चौधरी और ललन सिंह ने किया रोड शो, सहयोग की अपील की
मोकामा के बरहपुर गांव से उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने रोड शो किया।रोड शो में एनडीए कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया। बरहपुर में हेलीकॉप्टर से पहुंचे सम्राट चौधरी और पहले से पहुंचे ललन सिंह ने खुली जीप में सवार होकर लोगों से सहयोग की अपील की।


कड़ी सुरक्षा के बीच निकला रोड शो
रोड शो में उत्साही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। सभी चौक-चौराहों पर नेताओं का भव्य स्वागत किया गया। कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच निकला रोड शो मोकामा के कोल साइटिंग तक गया। इस दौरान सड़क के दोनों किनारे समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
ये भी पढे : गृह मंत्री मधुबनी में बोले- हमें बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए देना है वोट
विकास कुमार की रिपोर्ट
Highlights





































