रांचीः Land Scam Case : बड़गांई अंचल के बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन घोटाले मामले (Land Scam Case) में आज हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
ये भी पढे़ं- गढ़वा में ACB की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते BPO रंगेहाथ गिरफ्तार…
सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से अपना पक्ष रखा गया। ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने पक्ष रखा। एस वी राजू ने अपना पक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखा। वहीं हेमंत सोरेन की ओर से वरीय अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा भी मौजूद रही।
Land Scam Case : कल दोपहर 3 बजे से फिर होगी सुनवाई
आज मामले की सुनवाई पूरी हुई। अब इस मामले की सुनवाई कल दोपहर 3 बजे से फिर होगी। ईडी की ओर से बहस जारी रहेगी।
बता दें कि पिछले सुनवाई में हेमंत सोरेन की ओर से बहस पूरी हुई थी। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखते हुए हेमंत सोरेन को इस मामले हेमंत सोरेन को कोर्ट से जमानत देने की अपील की थी।
ये भी पढे़ं- Dhanbad : प्रेमी और 6 युवको ने युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, चार धराए…
उनका कहना था कि यह मामला सिविल ऑफेंस का है ना कि क्रिमिनल ऑफेंस का। अब इस मामले की अगली सुनवाई कल यानि की 13 जून को दोपहर 3 बजे से होगी।
Highlights
