पटना : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. अब मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन दोनों के अलावा NMCH के 10 डॉक्टर और 8 पारा मेडिकल स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आने से हड़कंप की स्थिति है. स्थानीय प्रशासन भी परेशान है. बता दें कि NMCH में पहले ही बड़ी संख्या में डॉक्टर और अन्य स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
जानकारी के अनुसार, पटना सिटी के अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक, उपाधीक्षक, 10 डॉक्टर और 8 पारा मेडिकल स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से अस्पताल में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार समेत अस्पताल में तैनात 12 डॉक्टरों और 8 पारा मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने से अस्पताल की व्यवस्था के चरमराने की आशंका बढ़ गई है. अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 226 लोगों की RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था. इनमें से 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
रिपोर्ट : शक्ति
BJP ऑफिस में कोरोना का विस्फोट, स्टाफ-सुरक्षाकर्मी मिलाकर 42 पॉजिटिव