28.7 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

रांची में मिले 1731 मरीज, पूरे झारखंड में 5081 लोग हुए संक्रमित

रिम्स के नौ जूनियर डॉक्टर समेत 105 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना, 8535 हुई कुल सक्रिय केस की संख्या

रांची : झारखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को जहां राज्य में 5081 नए मरीज मिले. वहीं रांची में 1731 नए संक्रमितों की पहचान हुई. 1186 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव भी आ गयी है. राज्य में तीन संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव केस 21,098 हो गए हैं. शनिवार को राज्य में कुल 72742 सैंपल की जांच हुई जिसमें 6.98 प्रतिशत की दर से संक्रमित मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में दो और सरायकेला में एक की मौत हुई है. राज्य में अबतक 5,164 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. शनिवार को पूर्व सिंहभूम में 1043, रामगढ़ में 387, देवघर में 218, बोकारो में 278 नए संक्रमित मिले. अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं.

रिम्स के नौ जूनियर डॉक्टर संक्रमित

राजधानी रांची की बात करें तो यहां 1731 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बाद जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 8,355 हो गयी है. नए संक्रमित शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पाए गए. इधर रिम्स में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. जिसके बाद प्रबंधन के लिए यह चिंता का विषय बन चुका है. शनिवार को फिर रिम्स से 105 नए संक्रमित मिले हैं. इसमें नौ जूनियर डॉक्टर संक्रमित पाए गए. साथ ही दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी और मरीज शामिल हैं. रिम्स में पिछले 11 दिनों में 111 डॉक्टर करोना पॉजिटिव हो चुके हैं. कुछ का पेइंग वार्ड में इलाज चल रहा है जबकि अन्य अपने घरों में आइसोलेट हैं.

निजी लैब को जांच बढ़ाने का निर्देश

कोरोना मरीजों की रफ्तार को देखते हुए सिविल सर्जन ने निजी लैब संचालकों को भी टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है. कारण है कि राजधानी में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है, जबकि उस रफ्तार में टेस्टिंग नहीं बढ़ रही है. रांची में औसतन हर दिन सात हजार टेस्टिंग हो रही है, जिसमें औसतन दो हजार करोना जांच निजी लैब करते हैं और करीब पांच हजार जांच सरकारी स्तर से किया जा रहा है. राजधानी के कई निजी जांच घरों ने टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई है, जबकि कइयों में कम टेस्टिंग हो रही है.

रिपोर्ट: मदन सिंह

Commonwealth Games 2022 में झारखंड की चांदी, लॉन बॉल्स में पुरुष टीम ने जीता मेडल

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles