Rohtas- नोखा थाना क्षेत्र के दुधार गांव में बच्चों के बीच विवाद में एक व्यक्ति की ह्त्या हो जाने की खबर है.
बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत बच्चों के बीच विवाद को लेकर हुई थी, लेकिन बाद में बड़े इसमें कुद पड़े और अन्त में लाठी डंडा चलने लगा. इस झड़प में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक की पहचान कृष्णा शर्मा के रुप हुई है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.
https://22scope.com/women-special/happy-mothers-day-mothers-life-epitome-sacrifice-dedication-love-mothers-day/
https://22scope.com/jharkhand/ca-suman-kumar-five-day-remand-ed-interrogate/