मुजफ्फरपुर : बोचहां चुनाव से पहले मुकेश सहनी को झटका, VIP छोड़ RJD में शामिल हुए अमर पासवान- बिहार
विधानसभा की बोचहां सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सोमवार को जबरदस्त सियासी खेल देखने को मिला.
अमर पासवान ने वीआईपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने राजद का दामन थाम लिया है.
मुकेश सहनी ने नहीं दिखाई गंभीरता- अमर पासवान
राजद ज्वाइन करने से पहले उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की.
इसके बाद अमर पासवान राजद में शामिल हुए.
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उनको सदस्यता दिलाई.
राजद में शामिल होने के बाद अमर पासवान ने कहा कि वे बोचहां विधानसभा से उपचुनाव लड़ेंगे. राजद से टिकट मिलने की बात हो गई है. जल्द ही नामांकन करेंगे. अमर पासवान ने कहा कि मुकेश सहनी ने गंभीरता नहीं दिखाई है. वीआईपी में आपसी मदभेद के कारण मेरा टिकट कट दिया. इसके बाद तेजस्वी यादव से बात की, फिर राजद में शामिल हुए.
मुसाफिर पासवान के बेटे हैं अमर पासवान
बता दें कि अमर पासवान, दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे हैं. इस सीट पर बीजेपी की ओर से पूर्व विधायक बेबी देवी को उम्मीदवार बनाया गया था. इसके बाद मंत्री मुकेश सहनी जिस ‘तुरुप के एक्का’ के भरोसे बोचहां की जंग में बीजेपी को धूल चटाने का सपना देख रहे थे, उस तुरुप के इक्का अमर पासवान ने वीआईपी चीफ का साथ छोड़ दिया है.
बोचहां से बने उम्मीदवार
वीआईपी से इस्तीफा देने वाले अमर पासवान राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं. अमर पासवान को आरजेडी ने अपने सिंबल पर बोचहां से उम्मीदवार बना दिया है. हालांकि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी की ओर से अमर पासवान के इस्तीफे के बाद कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
कुछ भी हो हम पीछे नहीं हटेंगे- मुकेश सहनी
हालांकि मुंबई से रविवार को पटना पहुंचे मुकेश सहनी ने साफ कर दिया था कि वह हर हाल में बोचहां सीट पर उम्मीदवार उतारेंगे. मुकेश सहनी ने कहा कि मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट पर बीजेपी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है तो कोई बात नहीं. हम पीछे नहीं हटेंगे. हम भी उम्मीदवार उतारेंगे. अगर सहयोगी दल ने भी उतारा है तो दोस्ती वाली फाइट होगी. जब हम उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ सकते हैं तो बिहार तो हमारा है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब जिसको जिसके समर्थन में खड़ा होना है, वह हो.
रिपोर्ट : प्रणव