देवघरः पांच महीने के बाद शनिवार के दिन देवघर का विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. शनिवार सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलने के पश्चात कांचा जल एवं प्रातःकालीन पूजा के बाद छह बजे से श्रद्धालुओं को दर्शन शुरू हो गया.
ऑनलाइन बुकिंग कर मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को मानसरोवर के पास स्थित कॉम्प्लेक्स से प्रवेश कराया जा रहा है. मंदिर खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार देवघर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए व्यवस्था की है. श्रद्धालु वेबसाइट से टाइम स्लॉट बुक बाबा बैधनाथ की पूजा-अर्चना कर सकते है. प्रत्येक घंटे 100 श्रद्धालुओं के पूजा करने की अनुमति दी गई है.
कोरोना गाईड लाइन के तहत 18 साल से कम आयु के बच्चों और किशोरों को मंदिर प्रवेश पर प्रतिबंध है. पूजा के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन और मास्क की अनिवार्यता रहेगी. श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. मंदिर में इ पास वालों को ही प्रवेश दिया जा रहा है
रिपोर्ट – कुलवन्त कुमार देवघर