Bihar Board 12th Result 2022 : विज्ञान में नवादा के सौरव बने टॉपर

पटना : Bihar Board 12th Result 2022 : विज्ञान में नवादा के सौरव बने टॉपर- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने

बुधवार को इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है.

बिहार बोर्ड के नतीजों का ऐलान राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया है.

जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

टॉपर की बात करें तो गोपालगंज के संगम राज आर्ट्स टॉपर बने हैं.

विज्ञान में नवादा के सौरव और वाणिज्य में पटना के अंकित गुप्ता ने टॉप किया है.

BSEB ने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजों को जारी किया है.

इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का कुल प्रतिशत 80.15% है.

इनकी परीक्षाओं का आयोजन एक से 14 फरवरी के बीच किया गया था.

13.5 लाख स्टूडेंट्स ने करवाया था रजिस्ट्रेशन

प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच में आयोजित की गई थीं. बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए 13.5 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें 683920 छात्र तथा 641829 छात्राएं शामिल रही. आर्ट्स में कुल 79.53 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. वहीं कॉमर्स में 90.38 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे जबकि विज्ञान में 83.7 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे. इससे पहले तीन मार्च को बोर्ड ने आंसर की जारी की थी.

नवादा के सौरव विज्ञान संकाय में हुए टॉपर

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 की परीक्षाफल में कुल 452171 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 510831 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 99550 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. जारी परीक्षाफल में विज्ञान संकाय में सौरभ कुमार ने कुल 475 अंक यानी 94.40% अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में अंकित कुमार गुप्ता ने 473 अंक यानी 94.6% अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कला संकाय में संगम राज ने 482 अंक यानी 96.4% अंक प्राप्त राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

विज्ञान संकाय में 567473 विद्यार्थी हुए सम्मिलित

इंटरमीडिएट परीक्षा से परीक्षा 2022 के विज्ञान संकाय में 567473 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 380065 छात्र तथा 187408 छात्राएं थी. विज्ञान संकाय में 265218 परीक्षार्थी प्रथम, 182919 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4764 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हो गए हैं. विज्ञान संकाय में कुल 452901 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वाणिज्य संकाय में इस वर्ष 60637 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 31353 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 19035 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 4434 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे.

29 दिनों में रिजल्‍ट जारी बिहार बोर्ड ने बनाया इतिहास

बिहार बोर्ड ने इतिहास बनाते हुए परीक्षा समाप्त होने के मात्र 29 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी किये हैं. पूरे देश में बिहार बोर्ड ने सबसे पहले परीक्षाफल जारी किया है. यह लगातार चौथा साल है जब बिहार बोर्ड ने सबसे पहले परीक्षा परिणाम देने का रिकॉर्ड बनाया है. शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इंटरमीडिएट के नतीजे जारी किया.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 2 =