रांची:झामुमो नेता मनोज पांडे ने कहा है कि भाजपा ज्वाइन करने वाले झामुमो के कार्यकर्ता नहीं है भाजपा जानबूझकर झामुमो का नाम जोड़ रही है.ऐसे लोगों से JMM का कोई ताल्लुक नहीं है. इसके अलावा मनोज पांडे ने आगे कहा कि बीजेपी के कई कद्दावर नेता JMM के संपर्क में है. JMM ने ऐसे लोगों को अभी होल्ड पर रखा है. हेमलाल मुर्मू से इस अभीयान की शुरूआत हो चुकी है.
- Advertisement -