Bodhgaya- बलिया निवासी प्रमोद कुमार सिंह का बोधगया का लुंबिनी होटल में संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. युवक की उम्र करीबन 35 वर्ष बतायी जा रही है.
बोधगया डीएसपी घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटे हुए है. युवक के पास से एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी मिला है. युवक का चेहरा पॉलिथीन से ढका हुआ था.
होटल कर्मियों के अनुसार युवक 4 दिन से होटल में कमरा बुक करवा कर रहा था, किसी व्यवसायिक मामले में बोधगया पहुंचा आया था. बोधगया डीएसपी ने बताया कि युवक की पहचान यूपी के बलिया निवासी प्रमोद कुमार सिंह के रूप में हुई है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. मामला पूरी तरह से संदिग्ध है. परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है.