40.1 C
Jharkhand
Tuesday, April 16, 2024

Live TV

बजट गरीब, किसान-मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करने वालाः पीएम

NEW DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को किसान- मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करने वाला बताया है, उन्होंने कहा कि सरकार ने सस्टेनेबेल फ्यूचर के लिए ग्रीन ग्रोथ, ग्रीन एनर्जी, ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन जॉब के अभूतपूर्व विस्तार देगा. उन्होंने कहा कि आम बजट पर टेक्नॉलॉजी और न्यू इकोनॉमी पर अधिक बल दिया गया है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये बजट, सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास की धुरी बनाएगा. सरकार ने को-ऑपरेटिव सेक्टर में दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना बनाई है. बजट में नए प्राइमरी को-ऑपरेटिव्स बनाने की एक महत्वकांक्षी योजना का भी ऐलान किया गया है.

pm modi

बजट: इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र निवेश पर 400 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि की गई


वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में 2014 की तुलना में निवेश पर 400 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि की गई है. इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी के लिए आय के नए अवसर पैदा करने वाला होगा.

‘अन्नश्री योजना से छोटे किसानों और आदिवासियों को मिलेगा फायदा’

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब मिलेट्स पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रहा है तो उसका सर्वाधिक लाभ भारत के छोटे किसानों के नसीब में है. अब इस सुपर फूड को श्री अन्न के नाम से एक नई पहचान दी गई है. श्री अन्न से हमारे छोटे किसानों और किसानी करने वाले आदिवासी भाई-बहनों को आर्थिक संबल मिलेगा.

पीएम मोदी ने कहा, ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा. इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना लेकर आई है. ऐसे लोगों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, क्रेडिट, और मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है.

‘डिजिटल एग्रिकल्चर इंफ्रास्टक्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है’


पीएम ने कहा कि अन्नभंडारण योजना लाई गई है. नये प्राइमरी को-ऑपरेटिव बनाने के लिए योजना बनाई गई है. इस योजना से खेती के साथ दूध और मत्स्य उत्पादन को भी बढ़ावा मिलगा. इससे किसानों, पशुपालकों को इसका फायदा मिलेगा.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles