गिरिडीह : जिले के पचंबा स्थित बस डिपो जमीन का हाई प्रोफाइल मुद्दा फिर एक बार गरमा गया है.
इस जमीन को लेकर कई वर्षों से दो पक्षों में तनाव बना हुआ है. एक पक्ष इस पर आज काम करवाने
के लिए अपने लोगों के साथ पहुंचा तो दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया. एक दूसरे से बहस बाजी होने
लगी और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प होने लगी. बस फिर क्या था दोनों पक्ष के
बीच जमकर ईंट पत्थर चले. इतना ही नहीं लाठी-डंडे भी एक दुसरे पर चलाए गए.
इस घटना के दौरान ताजुब की बात ये रही कि यह पूरी घटना पुलिस बल की मौजूदगी में हुई है.
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि कितने लोग घायल हुए हैं. इस हिंसक झड़प
और पत्थरबाजी की वजह से अगल बगल की दुकानों को भी बंद कर दिया गया.
इसके बावजूद भी कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है.
रिपोर्ट : मोहम्मद चांद