सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल
सरायकेला खरसावां : सरायकेला खरसावां में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है. घटना टाटा-रांची मुख्य मार्ग के एनएच 33 में चांद थाना क्षेत्र के नारगांडीह के पास की है.
बताया जाता है कि कार चलाते समय कार चालक को नींद आ गई थी. नींद आने के कारण कार चालक ने ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार, ट्रक में जा घुसी. जिसमें कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार अन्य लोग घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार बरकाकाना से जमशेदपुर की ओर जा रही थी. कार चालक को नींद आ गई थी. उसी दौरान पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे कार में सवार पति-पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि चार लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय ग्रामीण और चांडिल पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने मृतक पति-पत्नी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
रिपोर्ट: लाला जब़ी