कटिहार : कटिहार पुलिस को इन दिनों लगातार घटनाओं के उदभेदन करने में सफलता मिल रही है. ताजा मामला कटिहार के फलका थाना क्षेत्र से है, जहां कटिहार पुलिस ने 3 लाख 20 हजार लूटकांड को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे को देशी कट्टा और ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने लुटे हुए रकम में 6 हजार रुपये भी बरामद भी किया है. गिरफ्तार आरोपी ने कुर्सेला थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में सीएसपी संचालक से लूट के मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. गिरफ्तार लुटेरा का आपराधिक इतिहास भी रहा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लुटेरे को रिमांड पर लेकर हाल के दिनों में अन्य कांडों में इनकी भूमिका पर भी जांच की बात कह रहे है.
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कमर से लोडेड देशी कट्टा, मोबाइल और नगद रुपये बदामर किया गया. पूछताछ में आरोपी ने कुरसेला में सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की हुई लूटपाट में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. साथ ही 18 सितंबर 2021 को फलका थाना क्षेत्र के बरेटा गांव में बंधन बैंक कर्मी से हुई 35, 700 रुपये एवं एक मोबाइल, दो अन्य साथी मिथुन मंडल, राहुल कुमार, के साथ लूट करने की बात स्वीकार की है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अमित द्वारा कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया में भारत फाइलेंसर से 85 हजार रुपये लाईनर जयकृष्ण मंडल के सहयोग से लूट की घटना को अजांम दिया गया था.
रिपोर्ट : श्याम