Bihar Sharif– कोर्ट परिसर में फायरिंग : बेखौफ अपराधियों ने बिहार शरीफ कोर्ट परिसर में फायरिंग कर सनसनी फैला दी है. बताया जा रहा है कि अपराधी अधिवक्ता संघ कार्यालय के पास दिन दहाड़े फायरिंग कर आराम से चलते बने. फायरिंग के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. फायरिंग की आवाज सुन कर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट- रजनीश आंनद