Covid Positive रोहित शर्मा का हाल बताया बेटी Samaira ने

मुंबई : Covid Positive रोहित शर्मा का हाल बताया बेटी Samaira ने- भारत और

इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से पांचवा क्रिकेट टेस्ट मैच खेला जाना है.

लेकिन उससे ठीक पहले भारत के लिए एक बुरी खबर आई है कि

कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए हैं और टेस्ट मैच में

उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. उनके बैकअप के तौर पर मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड भेजा गया है.

जानिए बेटी ने क्या दिया जवाब

कैसी है रोहित शर्मा की तबीयत और क्या टेस्ट मैच से पहले वो फिट हो जाएंगे? यह हर कोई जानना चाह रहा है. ये सवाल जब रोहित शर्मा की बेटी समायरा (Samaira) से पूछा गया तो उन्होंने इनोसेंटली जवाब दिया कि ‘पापा कमरे में सो रहे हैं’. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.

रोहित शर्मा ने स्माइल करते हुए इंस्टा पर डाला PIC

वैसे इन सब के बीच रोहित शर्मा ने स्माइल करते हुए और thumbs up करते हुए अपना एक पिक इंस्टा पर डाला है. इस PIC को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या रोहित ने thumbs up इसलिए किया है कि वह यह बताना चाह रहे हैं कि टेस्ट मैच के पहले वह फिट हो जाएंगे. हालांकि इसकी संभावना कम ही दिख रही है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

1 जुलाई से होगा पांचवा टेस्ट मैच

आपको बता दूं कि पिछले दौरे पर भारतीय टीम इंग्लैंड आई थी तो 4 टेस्ट मैच खेले गए थे और फिर कोविड-19 की ही वजह से सीरीज़ का पांचवा टेस्ट मैच नहीं खेला जा सका था. उस वक्त सीरीज में भारत 2-1 से आगे था और अब सस्पेंडेड पांचवा टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जाना है. भारत इस मैच को जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा करना चाहेगा. मैच अगर ड्रॉ भी रहता है तब भी सीरीज भारत के ही नाम रहेगी. दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड का 3-0 से व्हाइटवाश करने के बाद भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में हर हाल में जीत चाहेगा, ताकि वह श्रृंखला को बराबरी पर खत्म कर सके. ये तो तय है कि मुक़ाबला दिलचस्प होगा.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =