32.1 C
Jharkhand
Saturday, June 3, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

आज भी गोड्डा में तापमान पहुंचा 43 डिग्री

आज भी गोड्डा में तापमान पहुंचा 43 डिग्री – रांची समेत सभी जिलों में तापमान वृद्धि दर्ज की जा रही है. राज्य के अधिकांश जिलों का तापमान इन दिनों 40 डिग्री सेलिसयस या उससे पार हो चुका है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चार दिनों के दौरान तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. तापमान अधिक होने के कारण लोगों को गर्मी का एहसास होगा. लेकि इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद या शाम में बादल छाये रहेंगे. जिससे लोगों को धूप से राहत मिलेगी. लेकिन इससे तापमान में कोई असर नहीं देखा जायेगा. विभाग ने 14 मई तक ऐसे ही मौसम की बात कहीं है. विभाग की मानें तो 15 मई के बाद तापमान में कमी के साथ बारिश की भी संभावना है. तापमान की बात करें तो राज्य के अधिकांश जिलों में तामपान में अधिकता महसूस की जा रही है. जहां 16 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. गोड्डा में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गढ़वा, पलामू, पाकुड़ में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गिरीडीह, बोकारो, साहेबगंज, सिमडेगा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि पिछले 24 घंटे में राज्य के जगन्नाथपुर, गोइलकेरा, सिमडेगा और चक्रधरपुर के कुछ हिस्सों में आंशिक बारिश हुई है. राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles