Begusarai– पुलिस ने सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह से आईबी का फर्जी एसपी बनकर वसुली करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान खगड़िया जिला महेश खुंट निवासी आलोक राणावत के रुप में की गई है.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक अपने आप को आईबी का एसपी बतला कर सिर्फ धौंस ही नहीं जमाता था, बल्कि वसुली भी करता था. इतना ही नहीं अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को भी अपना शिकार बना चुका था. आरोपी के पास से दो नकली आई कार्ड भी बरामद किया है. आरोपी फिलहाल नागदह में सन फ्लवार स्कूल के पास किराये के मकान में रह रहा था.
सिंघौल ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी खुद को आईबी का एसपी बता कर रौब डालने के साथ ही साथ अफसरों को कॉल कर पैरवी किया करता था. आरोपी के विरुद्द प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.
रिपोर्ट- सुमित