Giridih: पीरटांड थाना क्षेत्र के महादेवडीह गांव में एक पिता ने अपने दूसरों तीन बेटों के साथ मिलकर चौथे बेटे की तलवार से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि कैलाश स्वर्णकार का एक बेटा राजेन्द्र स्वर्णकार के घर में कुछ दिन पहले चोरी हुई थी, राजेन्द्र को शक था इस चोरी में उसके पिता और भाइयों का हाथ है. इसी विवाद में पिता और भाईयों के बीच तलवारबाजी हुई और एक बेटा राजेन्द्र स्वर्णकार की मौत हो गयी. परिवार के बीच चली इस हिंसक तलवारबाजी में दो और बेटा संजय और संदीप स्वर्णकार को भी गंभीर चोट आयी है, फिलहाल दोनो बेटों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
दावा किया जा रहा है कि पिता और भाई ने मिलकर राजेंद्र पर जानलेवा हमला किया. राजेंद्र के बड़े बेटे संजय के साथ भी मारपीट हुई. सभी आरोपी हाथ में तलवार लिए हुए थे.
रिपोर्टर- आशुतोष