समस्तीपुर : समस्तीपुर में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. बाइक सवार पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बस को ओवरटेक कर रोका, फिर चालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर सब्जी मंडी एनएच 28 की है.
जख्मी चालक की पहचान मोहम्मद आबिद के रूप में हुई है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस ऑनर सुनील यादव का मुजफ्फरपुर के एक बस संचालक के साथ बस की टाइमिंग को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर आज अपराधियों ने बस चालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच 28 को जाम कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं. वहीं अपराधियों को जल्द पकड़ लेने की बात पुलिस ने कही है.
रिपोर्ट : सुनील कुमार
पटना में दिनदहाड़े अपराधियों का तांडव, सरेआम सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर शख्स को काटा
राजधानी पटना में अपराधियों ने दिन दहाड़े युवक को गोलियों से भूना