DHANBAD: आग की भयावहता से खौफ का माहौल, अपार्टमेंट में कई बच्चे और बुजुर्ग फंसे, रेस्क्यू का चल रहा है प्रयास
धनबाद के जोड़ा फाटक स्थित आशीर्वाद टावर में लगी आग.

आग की भयावहता से खौफ का माहौल, अपार्टमेंट में कई बच्चे और बुजुर्ग फंसे, रेस्क्यू का चल रहा है प्रयास. मौके पर पहुंची दमकल की टीम, अफरा-तफरी का माहौल. आनन फानन में घर से बाहर निकलें अपार्टमेंट निवासी. 4 दिन पूर्व ही बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में भीषण आगलगी में चली गई थी चिकित्सक दम्पति समेत 5 लोगों की जान. धनसार थाना क्षेत्र की घटना, मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची.
रिपोर्ट: राजकुमार