35.3 C
Jharkhand
Tuesday, April 16, 2024

Live TV

हम गरीबों का पैसा दिला दीजिए हुजूर, किसानों ने एसडीपीओ से लगाई गुहार, जानिए पूरा मामला

गुमला : गुमला-घाघरा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव के किसान से आम का फल खरीद कर उसका भुगतान नहीं करने के मामले को लेकर घाघरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. प्राथमिकी दर्ज थाना क्षेत्र के कुगांव निवासी मनोज भगत ने रांची के मुजफ्फर अंसारी को आरोपी बनाते हुए कराया है. मनोज ने अपने दिए आवेदन में कहा है कि 2021 जून महीने में मुजफ्फर अंसारी कुराग के राजू उरांव के पास आया और आम खरीदने की बात कह कर उससे आम खरीद लिया, क्योंकि उस समय लॉकडाउन था और आम की फसल बेचने में दिक्कत हो रही थी, तो अगल बगल के गांव के आम की खेती करने वाले दर्जनों किसानों ने भी मुजफ्फर के पास आम भेज दिया.

कुछ लोगों को मुजफ्फर के द्वारा एडवांस में पैसा दिया गया, लेकिन बाद में पैसे देने की बात कह कर सारा फल ले गया और पैसा नहीं दिया. लगातार उसके मोबाइल पर संपर्क करने के बाद भी पैसा नहीं दिया. बाद में अपना मोबाइल भी बंद कर दिया है. इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी घाघरा के थाना प्रभारी प्रदीप प्रणव ने बताया कि जून 2021 में रांची के एक व्यक्ति मुजफ्फर अंसारी किसानों का आम का फल खरीद कर पैसा नहीं दे रहा है. अपना मोबाइल भी बंद कर दिया गया है. लगभग 3 लाख रुपये से अधिक की राशि किसानों को भरोसा में लेकर मुजफ्फर के द्वारा ठगी किया गया है. इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

रिपोर्ट: रणधीर निधि

Nalanda: विभाग की उदासीनता से 15 बीघा खेत बन गया जलाशय, छाती पीट रहे किसान

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles