दुमका : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामकांदर गांव के एक मकान से पति-पत्नी का फंदे से लटकता शव मिला. मृतक दंपत्ति का नाम शफीकुल शेख और पारुला बीबी है. घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पति-पत्नी दोनों किराए के मकान में रहते थे. बताया जा रहा कि मृतक दंपत्ति पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट : विजय