रांची: ग्रामीण विकास विभाग ने लंबित योजनाओं पर चिंता जतायी है. विभाग के सचिव ने सभी जिलों के उपविकास आयुक्त को स्पष्ट निर्देश दिया है कि पुरानी योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के अनुसार पूरा करें.
जो भी राशि भेजी जा रही है उस राशि का उपयोग पहले पुरानी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने में करें, नई योजना अभी नहीं लेने को कहा गया है. पलामू, चतरा, लातेहार में बड़ी संख्या में पीएम आवास योजना ग्रामीण व मनरेगा की योजनाएं लंबित हैं. इन जिलों के डीडीसी को स्पष्ट कहा गया है कि हर हाल में 30 जून तक पीएम आवास योजना का काम पूरा कर दें ताकि बारिश के पहले लाभुकों को उनका घर मिल सके.
उप विकास आयुक्तों को अधिक से अधिक फील्ड विजिट करने का भी निर्देश दिया गया है. योजनाओं का स्थल निरीक्षण करके कार्य करने को कहा गया है.