38.1 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

Indian Railway : रेलवे ने बड़ी संख्या में रद्द कीं पैसेंजर ट्रेन, जानिए क्या है बड़ी वजह

कोयले की ढुलाई के लिए रद्द हुईं पैसेंजर ट्रेन

Indian Railway : रेलवे ने बड़ी संख्या में रद्द कीं पैसेंजर ट्रेन

Indian Railway : रेलवे ने बड़ी संख्या में रद्द कीं पैसेंजर ट्रेन देश के

कई बिजली उत्पादन संयंत्र भीषण कोयले का संकट झेल रहे हैं. इससे ऊर्जा संकट गहरा गया है.

इस संकट से उबरने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है.

रेलवे ने बड़ी संख्या में पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है,

ताकि कोयला ले जा रही माल गाड़ियों को और तेजी से चलाया जा सके.

और निर्धारित स्टेशनों पर ससमय पहुंचाया जा सके.

बता दें कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु

सहित कई राज्यों में बिजली संकट गहरा गया है. बिजली नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं.

क्योंकि कई राज्यों में कोयले की कमी हो गई है, जिसके कारण बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

बिजली उत्पादन संयंत्रों में कोयले की भारी मांग

देशभर में बिजली का संकट तब गहराया है, जब चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है और बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है. इस बीच बिजली उत्पादन संयंत्रों में भी कोयले की मांग बढ़ गई है लेकिन मांग के अनुरूप सप्लाई नहीं हो पा रही है. देश की बिजली का लगभग 70 प्रतिशत उत्पादन ताप विद्युत केंद्रों से ही होता है.

ईंधन की कमी के कारण उत्पादन में कटौती

कोयले संकट की वजह से भारत के कई हिस्से लंबे समय से ब्लैकआउट का सामना कर रहे हैं, जबकि कुछ उद्योग ईंधन की कमी के कारण उत्पादन में कटौती कर रहे हैं. इस संकट की वजह से महामारी से उपजी मंदी से अर्थव्यवस्था के विकास में खतरा पैदा कर सकता है. आने वाले समय में महंगाई और बढ़ सकती है.

रेलवे के कार्यकारी निदेशक ने दिया ये बयान

एशिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक भारतीय रेलवे के कार्यकारी निदेशक गौरव कृष्ण बंसल ने कहा कि यह पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल करने का उपाय अस्थायी है और स्थिति सामान्य होते ही यात्री सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि बिजली संयंत्रों तक कोयले की ढुलाई में लगने वाले समय को कम करने के लिए ये कदम उठाया गया है.

गाड़ियों और रैक्स की कमी एक बड़ी समस्या

बता दें कि कोयले की ढुलाई के लिए अक्सर रेलवे को लेट लतीफी के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है. गाड़ियों और रैक्स की कमी भी एक बड़ी समस्या है. इसे देखते हुए रेलवे ने अपने बेड़े में एक लाख और वैगन जोड़ने की योजना बनाई है. इसके अलावा रेलवे माल को तेजी से पहुंचाने के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी बना रहा है.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles