36.3 C
Jharkhand
Tuesday, May 30, 2023

Complaint Redressal

spot_img

आईडी ब्‍लास्‍ट मे घायल जवान को हेलीकॉप्टर से लाया गया रांची

रांची:नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाया है. चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में ईचाहातु गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. 60 बटालियन के कांस्टेबल सीएस मणि को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा गया.

जहां प्रारंभिक उपचार के बाद जवान को रांची रेफर कर दिया गया. जवान को बेहतर इलाज के हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया है. यहां उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, ईचाहातु में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन में सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं.

कुछ जवान सायतबा कैंप से बाइक पर सवार होकर ईचाहातु पहुंचे थे. इसी दौरान एक बाइक जमीन के नीचे लगाये गये आईईडी की चपेट में आ गयी. बाइक पर सवार दो जवान में से 60 बटालियन के कांस्टेबल सीएस मणि घायल हो गये. जबकि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. बता दें कि कोल्हान क्षेत्र के टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र में एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, मोछू अनमोल दा, राजेश मुंडा समेत कई बड़े नक्सलियों के होने की सूचना मिली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए ही सुरक्षा बलों द्वारा हाल के दिनों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

इस इलाके में नक्सलियों हमेशा सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाते हैं. हाल के दिनों कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली है. इन सबके बावजूद नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों का अभियान और तेज हो गया है. कोल्हान क्षेत्र के जंगलों में कोबरा , जगुआर, सीआरपीएफ, जिला पुलिस समेत अन्य सुरक्षा बलों की ओर से पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करने का प्रयास किया जा रहा है. ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles