मोकामा : सीएम नीतीश को जदयू कार्यकर्ताओं ने सुनाया दुखड़ा

मोकामा : सीएम नीतीश को जदयू कार्यकर्ताओं ने सुनाया दुखड़ा

मोकामा: सीएम नीतीश को जदयू कार्यकर्ताओं ने सुनाया दुखड़ा- मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार शनिवार को कार्यकर्ता मिलन समारोह के तहत घोसवरी पहुंचे

और जेडीयू के कार्यकर्ताओं से मुलाकत की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ जोड़ कर सीधे पंडाल पहुंचे और

अपने कार्य कर्ताओं से मुलाकात कर उनका दर्द साझा किया.

बारी-बारी से पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम को अपना दुखड़ा बताया और आवेदन भी दिया.

इस दौरान मछली विवाद को लेकर उत्पन्न तनाव से भी सीएम को अवगत कराया गया.

तकरीबन आधे घंटे तक दलीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सीएम रवाना हो गए.

इसके पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार, अनिरुध कुमार और कुमार कृष्णदेव के नेतृत्व में नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत किया गया.

जेडीयू कार्यकर्ताओं से सीएम ने पूछा कुशल क्षेम

कार्यकर्ता मुलाकात समारोह के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ अनुमंडल के पोखरपर पहुंचे और पंडाल पहुँच जेडीयू कार्यकर्ताओं का कुशल क्षेम पूछे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे और बारी-बारी से सभी का हाल चाल लिया. इस दौरान जेडीयू कार्यकर्ता काफी खुश नजर आये. सीएम नीतीश कुमार के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और एमएलसी नीरज कुमार भी मौजूद रहे.

जेडीयू कार्यकर्ताओं में उत्साह

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दो दिवसीय प्राचीन बाढ़ लोकसभा क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आज से शुभारंभ हो हुआ है. मुख्यमंत्री आज मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में पुराने-नये जेडीयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द साझा किया. मुख्यमंत्री के आगमन से इलाके में भारी उत्साह है. मोकामा विधान सभा क्षेत्र के पोखरपर, घोसवरी, रामपुर-डुमरा, बरहपुर और रैली में नीतीश कुमार का कार्यकर्ता मिलन समारोह है.

रिपोर्ट: विकास

बाबा केवल स्थान राजकीय मेला का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 11 =