झारखंड आंदोलनकारियों ने मशाल जुलूस निकाल कर की सीधी नियुक्ति की मांग

Ranchi-झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने जिला स्कूल से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाल

कर सभी आन्दोलनकारियों को समान रुप से चिह्नित कर पेंशन और नियोजन देने की मांग की है.

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले वर्ष ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी आन्दोलनकारियों को

समान रुप से सम्मानित करने की घोषणा की थी, मान-सम्मान, पहचान, पेंशन और नियोजन देने का वादा किया था.

लेकिन आज तक वह वादा पूरा नहीं हुआ. आन्दोलनकारी आज भी अपनी मांगों के लिए सड़क पर भटक रहे हैं.

उनकी आवाज सुनी नहीं जा रही है.

वक्ताओं ने मुख्यमंत्री के द्वारा नौकरियों में क्षैतिज आरक्षण दिए जाने की घोषणा का विरोध करते हुए कहा कि हमारी

मांग सीधी नियुक्ति की है, आन्दोलनकारी क्षैतिज आरक्षण से सहमत नहीं है.

बता दें कि झारखंड आन्दोलकारी अपनी मांगों को लेकर काफी दिनों से आन्दोलनरत है.

आन्दोलनकारियों को चिह्नित करने के लिए एक आयोग का भी गठन किया गया है, आयोग के द्वारा आन्दोलनकारी के

रुप में चिह्नित करने के लिए कई पैमाने तय किए हैं,

लेकिन आन्दोलनकारी लगातार इस पैमाने में सुधार करने की मांग करते रहे हैं.

इस अवसर पर संघर्ष मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष राजू, संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह,  वरीय उपाध्यक्ष,

अश्वनी कुजुर संयोजक, भुनेश्वर केवट, दिवाकर साहू, प्रवक्ता पुष्कर महतो, डॉक्टर  लाल

अजय नाथ शाह देव, वीरेंद्र कुमार सिंह सरोजिनी कच्छप, एरेन कच्छप, विनीता खलखो,

मंगलेश्वर उरांव, गांदूर लोहरा,लोलेन टोप्पो,सरगम कच्छप सभी उपस्थित रहें.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 9 =