रांची : झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी को अदालत में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की ओर से समय मांगा गया जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अगली सुनवाई अब 26 अप्रैल को होगी.
बता दें कि सभी मोदी नाम वाले चोर होते हैं, वाले बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दाखिल की गई है, जिसमे निचली अदालत ने संज्ञान लिया है. जिसके खिलाफ उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
दरअसल राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान रांची के मोराबादी मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि सभी मोदी नाम वाले चोर होते हैं. जिसके बाद उनके खिलाफ भाजपा नेताओं ने सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज कराया था.
इस पर अदालत ने संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया था. पूर्व में अदालत ने उनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी, जिसे आज सुनवाई की तिथि को बढ़ा दिया गया है. अब मामले की सुनवाई 26 अप्रैल को होगी.
रिपोर्ट: प्रोजेश दास
लातेहार मॉब लिंचिंग मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए तीन आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत