Aurangabad-चर्चित नक्सली और भाकपा माओवादी के थिंक टैंक माने जाने वाले प्रमोद मिश्रा और संदीप यादव के घर पर एनआईए की टीम ने छापा मारा. दिल्ली से आई एनआईए की टीम ने दो हिस्सों में बंटकर इस छापेमारी का अंजाम दिया.
दो हिस्सों में बंटकर एनआईए की टीम ने मारा छापा
एक टीम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गौतम शरण ओमी को अपने साथ लेकर प्रमोद मिश्रा का रफीगंज स्थित पैतृक आवास पर पहुंचा. उसके बाद परिवार के सदस्यों से घर, जमीन, खेत, मकान, बैंक पासबुक और परिसंपत्तियों से जुड़े अन्य कागजात की मांग गयी. एनआईए की टीम ने प्रमोद मिश्रा के द्वारा स्थापित प्रमोदाश्रम और उसमें लगी फसल का भी जायजा लिया. छापेमारी के बाद एनआईए की टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
प्रमोद मिश्रा का पुत्र श्री मिश्रा ने बताया कि परिवार की ओर से टीम को हर तरह का सहयोग प्रदान किया गया, जिस तरह की जानकारियों की मांग की गयी सभी उपलब्ध करवा दिया गया.
प्रमोद मिश्रा के नाम पर किया जा रहा है उत्पीड़न
श्री मिश्रा ने कहा कि प्रमोद मिश्रा के नाम पर पूरे परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है. कभी इडी, कभी क्राइम ब्रांच तो कभी एनआईए के द्वारा छापेमारी की जा रही है. जब हमारे पिता प्रमोद मिश्रा जेल से छूट कर आए, यहां रह कर प्रमोद मिश्रा स्थापना की, खेती-किसानी में अपना मन लगाया, तब कोई एजेंसी या पुलिसकर्मी नहीं आया. लेकिन अब जब वह यहां नहीं हैं, तब विभिन्न एजेंसियों के द्वारा छापामारी की जा रही है. जबकि सच्चाई यह है कि अब वे कहां हैं, किस हालात में हैं, इसकी कोई जानकारी हमारे पास नहीं है. हमारे पास जो कुछ भी जानकारी थी, सब कुछ एजेंसियों को बता दिया गया है, लेकिन हर बार सभी एजेंसियों की ओर से एक ही बात पूछी जा रही है.
बंदेया गांव स्थित आवास पर छापेमारी, परिवार ने लगाया तोड़फोड़ का आरोप
जबकि दूसरी टीम दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋषि राज को अपने साथ लेकर संदीप यादव का दाहिना हाथ माने जाने वाले अनिल यादव का बंदेया गांव स्थित आवास पर छापेमारी किया. यहां भी घर के एक-एक समान की जांच की गयी, परिसंपत्तियों से संबंधित कागजात की मांग की गयी.
छापेमारी के बाद अनिल यादव की मां ने टीम पर घर के सामाने के साथ तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य सह शीर्षस्थ माओवादी नेता प्रमोद मिश्रा के खिलाफ बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों की पुलिस तलाश कर रही है, वहीं शीर्ष नक्सली कमांडर अनिल यादव उर्फ मिनी संदीप भी बिहार-झारखंड के कई कांडों में वांछित है, फिलहाल जेल में बंद है.
औरंगाबाद एसपी कांतेश मिश्रा ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि एनआईए की विशेष टीम के द्वारा छापेमारी की गयी है. छापेमारी में क्या मिला इसकी जानकारी एनआईए के द्वारा ही दी जा सकती है.
रिपोर्ट- प्रमोद मिश्रा
https://22scope.com/bihar/rafiganjs-top-naxalite-leader-shivaji-baitha-died-family-members-accused-the-administration-of-murder/