25.7 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

Indian Railway: अब प्रतिदिन चलेगी हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस, जानिए कब से होगा परिचालन

पटना : अब प्रतिदिन चलेगी हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस यात्रियों की सुविधा के लिए

हावड़ा और जयनगर के बीच चलनेवाली गाड़ी संख्या 13031/13032 हावड़ा- जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस

तीन मई से अब प्रतिदिन चलेगी. अभी यह गाड़ी सप्ताह में मात्र एक दिन चलती है.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि

यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा और जयनगर के बीच

इस ट्रेन की बारंबारता में वृद्धि करते हुए इसका परिचालन प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया है.

कुल 11 कोच होंगे

हावड़ा और जयनगर के बीच वर्तमान में गाड़ी संख्या 13031/13032 हावड़ा- जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में एक दिन किया जा रहा हैं. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया है. यह परिवर्तन हावड़ा से 3 मई से तथा जयनगर से 4 मई से प्रभावी होगा. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 09 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 11 कोच होंगे. इस ट्रेन का परिचालन पूर्व निर्धारित समय एवं ठहराव के अनुसार चलेगी.

बता दें कि यह सुविधा कोरोना काल में बंद कर दी गयी थी. रेलवे ने कारोना के घटते प्रभाव को देखते हुए अपनी बंद सेवाओं को बहाल करने का फैसला किया है, इसी के तहत इस सेवा को बहाल किया जा रहा है.

कमला गंगा में जुटेंगे नौ अतिरिक्त कोच

इधर, बरौनी से मिल रही सूचना के अनुसार एक बार फिर रेल प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बेहतर सुविधा बहाल कराने को लेकर चार जोड़ी ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 9 कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. इन नौ कोचों के संयोजन के उपरांत इन ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 22 व एलएसलआर की दो कोच सहित कुल 24 कोच हो जायेंगे. इससे इन रूटों पर चलने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हो जाने से उनकी यात्रा काफी सुगम हो जायेगी. इसमें कमला गंगा इंटरसिटी ट्रेन भी शामिल है.

रिपोर्ट : शक्ति

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles