पतरातू (रामगढ़) : धनबाद रेल मंडल के पतरातू स्टेशन व टोकीसूद स्टेशन के बीच संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18309 शनिवार की रात दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. बताया जाता है कि पतरातू रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस अगले स्टेशन टोकीसूद से पहले किलोमीटर संख्या 136/31 के पास रेलवे लाइन पार कर रही एक मारुति वैन को टक्कर मार दी. इससे मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए. इसके साथ ही एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसके कारण अप लाइन के साथ-साथ डाउन लाइन भी जाम हो गयी. इधर घटना के बारे में जानकारी मिलते ही धनबाद रेल मंडल के रेलवे के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद वरीय अधिकारी ने राहत वैन को रवाना किया. 53 मिनट में लाइन पर रेल सेवा बहाल कर दी गयी.
कार सवार व ट्रेन में सवार यात्रियों के जान-मान के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. देर रात तक रेलवे लाइन को दुरुस्त करने और ट्रेन को पटरी पर लाने का कार्य जारी था. रेल अधिकारियों के अनुसार 10.18 बजे ट्रेन को वापस अप लाइन पर लाकर धीरे-धीरे रवाना किया गया. 10.28 बजे अप एवं डाउन दोनों लाइनों को चालू कर दिया गया.
रिपोर्ट : मुकेश सिंह
रात के सन्नाटे में अंगीठी से निकली चिनगारी ने मचाया तांडव, धू-धूकर जल उठी गोशाला