36.3 C
Jharkhand
Tuesday, May 30, 2023

Complaint Redressal

spot_img

सामने आयी नई संसद भवन के अंदर की तस्वीेरें

रांची: आजादी के 75 साल बाद भारत के माननीय अब नई संसद भवन में बैठकर कानून बनाएंगे. 862 करोड़ रुपये की लागत से नया संसद का एक दिन बाद  28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्धघाटन करेंगे. तिकोने आकार में बना नया संसद भवन चार मंजिला है.

सामने आयी नई संसद भवन के अंदर की तस्वीेरें 183 184 185 186 187

राज्यसभा और लोकसभा के साथ-साथ नए संसद भवन में एक संविधान हॉल भी होगा. इसमें देश के संवैधानिक विरासत की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. अब तक मिलीजानकारी के मुताबिक नए भवन के लोकसभा में 888 सांसदों की बैठने की क्षमता है. नए भवन में भी लोकसभा के मुकाबले राज्यसभा का आकार छोटा है. राज्यसभा में 384 सांसद बैठ सकेंगे. दोनों सदनों के संयुक्त मीटिंग में कुल 1280 सांसद एक साथ बैठ सकेंगे. नया संसद भवन भूकंप रोधी बनाया गया है और इसके फर्श का कलर धूसर हरा (ग्रे-ग्रीन) है. भारत में अभी लोकसभा की 545 सीटें हैं, जिसमें से 543 सीटों पर चुनाव कराया जाता है. पुराने संसद भवन में लोकसभा सांसदों की बैठने की क्षमता 590 थी.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles