28.2 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

PM नरेंद्र मोदी ने लोगों को समर्पित किया गंगा विलास क्रूज

आज सफर पर निकलेगा गंगा विलास, वाराणसी-कोलकाता से होते हुए तय करेगा 3200 किमी का सफर, साहिबगंज पहुंचेगा

NEW DELHI: विश्व का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा विलास आज अपने सफर पर निकलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बनारस में गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई. 33 विदेशी यात्री इस रिवर रिवर क्रूज के सफर के साक्षी बनेंगे. इस यात्रा के लिए 32 विदेशी यात्रियों का दल मंगलवार को ही बनारस पहुंच चुका है.

22Scope News


51 दिनों में 3200 किमी का सफर तय करेगा


गंगा विलास क्रूज 51 दिन में 3200 किमी का सफर तय करेगा. इस दौरान ये 5 राज्यों से होकर गुजरेगा. रिवर क्रूज गंगा विलास उत्तर प्रदेश के बनारस से चलकर बांग्लादेश के ढाका होते हुए असम के डिबरूगढ़ तक का सफर तय करेगा. लगभग 2 महीने का लंबा सफर करके ये क्रूज 1 मार्च को डिबरूगढ़ पहुंचेगा. इस दौरान, क्रूज भारत और बांग्लादेश में 27 नदी सिस्टम से होकर गुजरेगा. यह विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों को कवर करेगा.


बिहार के पटना, बक्सर, सिमरिया, मुंगेर और झारखंड के साहिबगंज भी पहुंचेगा क्रूज

गंगा विलास, यूपी के वाराणसी , गाजीपुर, बिहार के बक्सर , पटना, सिमरिया, मुंगेर, झारखंड के साहिबगंज, पश्चिम बंगाल के फरक्का, कोलकाता बांग्लादेश के ढाका से होते हुए असम के गुवाहाटी और डिबरुगढ़ का सफर तय करेगा.


गंगा विलास क्रूज 1100 किमी की यात्रा बांग्लादेश में करेगा


विश्व की सबसे लंबा रिवर क्रूज है गंगा विलास . ये क्रूज 51 दिन मे 3200 किमी का सफर तय करेगा. इस दौरान ये 5 राज्यों से होकर गुजरेगा. गंगा विलास क्रूज 1100 किमी की यात्रा बांग्लादेश में करेगा. आज ये क्रूज 2 देशों के सफर पर निकलेगा. गंगा विलास क्रूज के पहले सफर में 33 विदेशी मेहमान शामिल हैं. जिसमें 32 स्विस पर्यटक, 1 जर्मन गाइड है. ये गंगा विलास क्रूज यात्रियों को विश्व विरासत स्थलों की भी सैर कराएगा. इस क्रूज में यात्रियों की सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा गया है. इस क्रूज में जिम समेत 5 स्टार जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी. बता दें इस 3 मंजिला क्रूज में 18 लग्जरी सुइट्स हैं.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles