39.8 C
Jharkhand
Tuesday, April 16, 2024

Live TV

शिवसेना भवन के सामने मनसे का पोस्टर, राज ठाकरे को बताया बालासाहेब का वारिस

मुंबई : शिवसेना भवन के सामने मनसे का पोस्टर, राज ठाकरे को बताया बालासाहेब का वारिस- राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना इन दिनों आमने सामने है. लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद के बाद अब मनसे ने दादर के शिवसेना भवन के सामने पोस्टर लगाया है. इस पोस्ट में मनसे ने स्व. बालासाहेब ठाकरे को सम्बोधित पत्र लिखा है. मनसे ने संबोधन में राज ठाकरे को बालासाहेब का विरासत संभालने वाला बताया है.

पोस्टर में क्या लिखा है?

माननीय बालासाहेब, ‘‘देखो, आपके सुपुत्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हिन्दू होकर हनुमान चालीसा गाने पर रोक लगा रहे हैं. हिंदुओं ने लगाए भोंगे निकलवा रहे हैं. आपका ठाकरे सिद्धांत, आपकी विरासत सही मायने में राज ठाकरे चला रहे है. हिंदुओ के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे को सद्बुद्धि दे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना’’

सुरक्षाकर्मियों ने हटाया पोस्टर

हालांकि अब पोस्टर को सेना भवन के सुरक्षाकर्मियों ने हटा दिया है. शनिवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था, ‘मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाया जाता है? अगर इसे नहीं रोका गया, तो मस्जिदों के बाहर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाने वाले स्पीकर लगाए जाएंगे.’

बीजेपी के एजेंडे का हिस्सा- मंत्री

बता दें कि बीजेपी ने राज ठाकरे की इस मांग का समर्थन किया था. इस संबंध में एक सवाल के जवाब में महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि ऐसी मांगें बीजेपी के एजेंडे का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी पड़ोसी राज्य कर्नाटक और अन्य राज्यों में भी इस मुद्दे को उठा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कई बार कहा है कि लोगों में बेचौनी पैदा कर हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए इस तरह के आंदोलन किए जाते हैं.’’

लाउडस्पीकर और मदरसों पर राज ठाकरे का बयान गलत

राज ठाकरे की टिप्पणी को लेकर उनकी पार्टी के नेता भी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण वाहटुक सेना के उपाध्यक्ष शाबाज पंजाबी ने इस्तीफा दे दिया है. उनके बाद पिछले दो दिनों में मनसे छोड़ने वाले मुस्लिम सदस्यों की संख्या दो हो गई है. पंजाबी ने कहा, मुस्लिम समुदाय के कई लोग मेरे इलाके में रहते हैं, जिनके साथ मेरे अच्छे संबंध हैं. लाउडस्पीकर और मदरसों पर राज ठाकरे का बयान गलत है. पुणे में मनसे के एक शाखा अध्यक्ष मजीद शेख ने सोमवार को मनसे में ‘सांप्रदायिकता’ का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया था.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles