पटना : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने कई एहतियात कदम उठाए हैं. इसके तहत 6 मंडलीय रेल अस्पताल पूरी तरह से तैयार व सजग है. साथ ही ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए 6 मंडलीय रेल अस्पताल और केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर लिया है. इसकी जानकारी दानापुर रेल प्रमंडल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने दी.
सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि दानापुर, पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन और सोनपुर रेलवे अस्पताल में यहां से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू हो चुकी हैं. धनबाद, समस्तीपुर में आने वाले दिनों में यहीं से ऑक्सीजन सप्लाई की शुरुआत हो जायेगी. उन्होंने कहा कि जितने भी यात्री ट्रेनों से आ रहे हैं उनके लिए स्टेशन पर राज्य सरकार के मदद से कोविड19 की चेकअप किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि वो जब कभी भी आएं तो वो अपना चेकअप आवश्य करा लें.
रिपोर्ट : शक्ति